गैर भाजपा दलों को एक मंच पर लायेंगे शरद यादव

पटना : शरद यादव की अध्यक्षता वाली लोकतांत्रिक जनता दल ने गैर भाजपा दलों से एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आम जनता को गोलबंद करने की अपील की है. दिल्ली के कंस्टीच्यूशन क्लब में शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दल के संरक्षक शरद यादव को विपक्षी दलों के साथ बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 4:58 AM

पटना : शरद यादव की अध्यक्षता वाली लोकतांत्रिक जनता दल ने गैर भाजपा दलों से एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आम जनता को गोलबंद करने की अपील की है. दिल्ली के कंस्टीच्यूशन क्लब में शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दल के संरक्षक शरद यादव को विपक्षी दलों के साथ बड़ा गठबंधन बनाने की दिशा में पहल करने के लिए अधिकृत किया गया.

बैठक में बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत 15 प्रदेशों के राज्य अध्यक्ष शामिल हुए. पार्टी ने राजनीतिक, विदेश और आर्थिक नीति से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया. बैठक में कहा गया कि झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम विपक्षी दलों के लिए एक सबक और संदेश है.
वे जनहित के मुद्दों पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ ईमानदारी से एकजुट होकर इस सरकार के खिलाफ एक व्यापक संघर्ष का कार्यक्रम तैयार करें और अपने साथ जनता को गोलबंद करें. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जावेद रजा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से व्यापक एकता की अपील की.
कहा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह संकेत मिला कि लोगों का राष्ट्रवाद की चाशनी में लिपटी भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से मोहभंग हो रहा है.
इन तीनों ही राज्यों के चुनाव भाजपा ने अपने उग्र हिंदुत्व के एजेंडे पर लड़ा और तीनों राज्यों में न सिर्फ उसकी ताकत घटी, बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड में उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी. बैठक में जेएनयू समेत दूसरे विवि में प्रवेश कर छात्रों की पिटायी की तीव्र निंदा की गयी.

Next Article

Exit mobile version