गरीबों के हमदर्द व उर्दू की तरक्की के लिए रहे फिक्रमंद

पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत गुलाम सरवर पूरे जीवन गरीबों के सच्चे हिमायती बने रहे. उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की. यही नहीं उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के लिए भी बड़ा योगदान दिया. प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को गुलाम सरवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 8:18 AM

पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत गुलाम सरवर पूरे जीवन गरीबों के सच्चे हिमायती बने रहे. उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की. यही नहीं उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के लिए भी बड़ा योगदान दिया.

प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को गुलाम सरवर की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. जयंती को उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया. उन्होंने कहा कि गुलाम सरवर एक अच्छे पत्रकार और पार्टी के प्रखर प्रचारक रहे. जयंती पर आयोजित समारोह में उनके तैलचित्र पर श्रद्धांजलि देने वाले राजद नेताओं में विधायक रेखा पासवान, वृषिश पटेल, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, मृत्युंजय तिवारी, भाई अरुण कुमार , डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, विद्या कुमारी राय, शाहीद जमाल, शिवेंद्र तांती आदि नेता शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version