पटना : पटना जिले के 73 थानों के अंतर्गत हत्या, लूट, बलात्कार, रंगदारी, दहेज हत्या आदि मामले में फरार चल रहे 659 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानों में फरार चल रहे इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से मुहिम चलायी गयी.
Advertisement
एक सप्ताह में दबोचे गये 659 अपराधी
पटना : पटना जिले के 73 थानों के अंतर्गत हत्या, लूट, बलात्कार, रंगदारी, दहेज हत्या आदि मामले में फरार चल रहे 659 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा […]
जिले के सभी सिटी एसपी, एएसपी व थानेदारों को वारंटियों व वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे. पकड़े गये अभियुक्तों में 83 ऐसे अपराधी हैं, जिन पर हत्या व अपहरण के मामले दर्ज हैं.
24 घंटे के अंदर 27 अपराधी गिरफ्तार
उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 घंटे के अंदर 27 ऐसे अपराधी पकड़े गये हैं, जो अपराध की योजना बना रहे थे. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल फोन, पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस, नकद, जेवरात आदि बरामद किये गये हैं.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर फरार चल रहे बाकी के अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. मौके पर उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
साथ ही कोर्ट से अभियुक्त फरार नहीं हो, इसके लिए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती की योजना बनायी गयी है. इस मौके पर सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी, सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर स्वर्ण प्रभात के अलावा दर्जनों थाने के थानेदार उपस्थित थे.
महिला से छिनतई मामले में कोढ़ा गैंग का हाथ
पटना. गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा में महिला कविता सिन्हा से 92 हजार की छिनतई के मामले में कोढ़ा गैंग का हाथ है. उक्त गैंग के सदस्य बैंक से ही पीछा करते हुए सालिमपुर अहरा के पास पहुंचे थे और सुनसान देख कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इसकी जानकारी उस समय हुई जब पुलिस टीम ने एचडीएफसी बैंक के इर्द-गिर्द का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला. इसमें लुटेरों की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement