नेशनल को बिहार कबड्डी व चेस टीम रवाना
पटना : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 12 से 16 जनवरी तक होने वाली कबड्डी और आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में 17 जनवरी से होने वाली शतरंज प्रतियोगिता के लिए टीम शुक्रवार को रवाना हो गयी. टीमों को खेल विभाग के निदेशक डॉ संजय सिन्हा, राज्य खेल […]
पटना : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 12 से 16 जनवरी तक होने वाली कबड्डी और आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में 17 जनवरी से होने वाली शतरंज प्रतियोगिता के लिए टीम शुक्रवार को रवाना हो गयी. टीमों को खेल विभाग के निदेशक डॉ संजय सिन्हा, राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक और सचिव आशीष कुमार सिन्हा, बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने शुभकामनाएं दीं.
पूरी टीम : कबड्डी : अमृत, आदित्य, अमन, राहुल, आलोक, ऋषिकेश, सनी, दीपू, अनूप, विनेश, रवि, मनमोहन, नील, पंकज, प्रतिभा, सिमरन, रेजी, सोनी, वर्षा, बुची, खुशी, मनीषा, खुशी कुमारी, अंजलि, पार्वती, प्रशिक्षक : पवन कुमार. शतरंज : पूजा, ईशा, रिया, प्रशांत, शुभम, माधव, कोच : सनी कुमार सिंह.