नारी सशक्तिकरण को लेकर तेज प्रताप ने एनडीए पर साधा निशाना, ट्विटर पर हुए ट्रोल, …जानें किसने क्या कहा?
पटना : एसिड अटैक की पीड़िता पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘छपाक’ के समर्थन और विरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. एक ओर जहां फिल्म ‘छपाक’ का विरोध हो रहा है, वहीं तेज प्रताप यादव ने […]
पटना : एसिड अटैक की पीड़िता पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘छपाक’ के समर्थन और विरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. एक ओर जहां फिल्म ‘छपाक’ का विरोध हो रहा है, वहीं तेज प्रताप यादव ने समर्थन में शनिवार को ट्वीट किया. उन्होंने फिल्म के बहाने नारी सशक्तिकरण को लेकरएनडीए पर निशाना साधा. साथ ही फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को प्रेरणा बताया. इसके बाद ट्विटर पर ट्रोल होने लगे.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘इ जो ‘छपाक’ है, इ सत्ता में बैठे लोगों को ‘थपाक से’ काहे लग रहा है? ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं. दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो.’
इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
तेज प्रताप यादव के ट्वीट को फॉलोवरों के साथ-साथ एनडीए के नेताओं ने भी टिप्पणी की है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल मंडल ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘भाईतेज प्रताप यादव! तुम अपना नाम चिरकुट रख लो. नाम रखने से तेज थोड़े कहलाओगे. एक विधायक से ‘अपेक्षा’ होती है कि बेटियों का सम्मान करोगे, लेकिन तुमने बेटी का अपमान कर ‘उपेक्षा’ की है. दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लेने की बात करते हो. थोड़ी भी शर्म बची है, तो ऐश्वर्या से माफी मांग लो’
भाई @TejYadav14! तुम अपना नाम चिरकुट रख लो। नाम रखने से तेज थोड़े कहलाओगे।
एक विधायक से 'अपेक्षा' होती है कि बेटियों का सम्मान करोगे लेकिन तुमने बेटी का अपमान कर 'उपेक्षा' की है।
दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लेने की बात करते हो। थोड़ी भी शर्म बची है तो ऐश्वर्या से माफ़ी माँग लो। https://t.co/Sge6HUxBFT
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 11, 2020