मोकामा में ट्रेन पर पथराव, बख्तियारपुर में हंगामा
मोकामा : मोकामा स्टेशन पर अप में जा रही न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस पर बिहार पुलिस अभ्यर्थियों ने पथराव कर दिया. यह घटना शनिवार की शाम तकरीबन पांच बजे हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना जाने वाले अभ्यर्थियों की स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गयी. लेकिन ट्रेन पहले से ही भरी थी. सैकड़ों […]
मोकामा : मोकामा स्टेशन पर अप में जा रही न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस पर बिहार पुलिस अभ्यर्थियों ने पथराव कर दिया. यह घटना शनिवार की शाम तकरीबन पांच बजे हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना जाने वाले अभ्यर्थियों की स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गयी. लेकिन ट्रेन पहले से ही भरी थी. सैकड़ों अभ्यर्थी ट्रेन में सवार नहीं हो सके. इससे उग्र अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने कमला गंगा फास्ट पैसेंजर को मोकामा में घंटों रोककर रखा.
आरपीएफ व जीआरपी ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घंटों मशक्कत किया. उधर, बख्तियारपुर में भी स्टेशन पर हंगामा किया. इस दौरान अभ्यर्थियों पटना-दरभंगा कमला गंगा ट्रेन का हौज पाइप काटकरीब एक घंटे तक रोक दी. अभ्यर्थी दरभंगा जाने के लिए पटना-दरभंगा डाउन ट्रेन के इंतजार में खड़े थे.
ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर ट्रेन में पहले से भीड़ रहने के कारण ट्रेन पर नहीं चढ़ सके जिससे गुस्साये लड़कों ने हौज पाइप काट दिया. नतीजतन ट्रेन शाम के 6. 38 से 7. 38 मिनट तक बख्तियारपुर में खड़ी रही. हंगामे को देख आरपीएफ व जीआरपी के जवान वहां पहुंचे और सभी परीक्षार्थियों को ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था करा ट्रेन को रवाना कराया.