17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी बोले, बिहार में महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक

फुलवारीशरीफ: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी नेमहागठबंधन को लेकर बड़ाबयान दिया है. जीतनराम मांझी ने कहा कि कहा कि बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक है और सभी घटक दल एकजुट है. उन्होंने कहा कि कोई क्या बोलता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. […]

फुलवारीशरीफ: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी नेमहागठबंधन को लेकर बड़ाबयान दिया है. जीतनराम मांझी ने कहा कि कहा कि बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक है और सभी घटक दल एकजुट है. उन्होंने कहा कि कोई क्या बोलता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद ने कुछ कहा है क्या. तेजस्वी जी ने कुछ बयान दिया है. दिल्ली चुनाव में भी हम पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और वहां भी अपना दमखम दिखायेंगे. उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि बिहार में हमलोग पूरी तरह मजबूती से एकजुट हैं. आगामी चुनाव में भारी बहुमत से महागठबंधन जीतेगा और हमलोग बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.

मांझी ने कहा की दिल्ली जा रहे हैं, वहां हम पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी उसके बाद दिल्ली के चुनाव में कितने सीटों पर हम लड़ेंगे इसका एलान किया जायेगा. इससे पूर्व पूर्व सीएम के पहुंचने पर फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ग्रामीणों के साथ चूड़ा-दही भोज का आनंद उठाया और मकर संक्रांति की बधाई दी. करोड़ी चक में ग्रामवासियों की तरफ से हम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, नीतीश कुमार दांगी, हम के प्रदेश महासचिव, राकेश कुमार प्रदेश सचिव के नेतृत्व में शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अवधेश सिंह, मोहन सिंह, गणेश सिंह, पवन कुमार, विवेक राजपाल लालू, उपेंद्र, गब्बर, संजीव कुमार, राजीव कुमार दांगी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें