वोटर लिस्ट में सुधार नहीं होने से मतदाताओं में आक्रोश
बिक्रम : नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद मतदाताओं की लिखित आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी मतदाताओं के नाम में सुधार नहीं किये जाने से आक्रोश व्याप्त है. मतदाता विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सहित कई मतदाताओं द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी […]
बिक्रम : नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद मतदाताओं की लिखित आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी मतदाताओं के नाम में सुधार नहीं किये जाने से आक्रोश व्याप्त है. मतदाता विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सहित कई मतदाताओं द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी सुधार नहीं हो पाया है.
वहीं दशरथ वर्मा, सुनील पासवान, मुकेश सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि एक जनवरी को ही सत्यापित मतदाता सूची जारी करनी थी, किंतु कार्यालय द्वारा सत्यापित मतदाता लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि जिन मतदाताओं ने आपत्ति की थी, उनसे सुधार की लिखित शिकायत आने पर मामले की जांच की जायेगी. सत्यापित वोटर लिस्ट कार्यालय में उपलब्ध है.