मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पहुंचे ग्रामीणों का हंगामा

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की नदवां पंचायत की नयी हवेली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को मतदाता सूची को लेकर लगा विशेष शिविर में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीण सुचित कुमार, चिंटू चौधरी, कुसुम देवी एवं सुमित कुमार समेत अन्य का आरोप था कि पहले तो बीएलओ निर्धारित समय पर न आकर दोपहर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:00 AM

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की नदवां पंचायत की नयी हवेली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को मतदाता सूची को लेकर लगा विशेष शिविर में ग्रामीणों ने हंगामा किया.

ग्रामीण सुचित कुमार, चिंटू चौधरी, कुसुम देवी एवं सुमित कुमार समेत अन्य का आरोप था कि पहले तो बीएलओ निर्धारित समय पर न आकर दोपहर एक बजे विद्यालय में आयी. ऊपर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने समेत अन्य के लिए फार्म मांगने पर तरह-तरह का बहाना बना फार्म देने में आनाकानी कर रही हैं.
वहीं बीएलओ का कहना था कि वैसे लोग जो इस मतदान केंद्र के मतदाता नहीं हैं पास स्थित गांव मिश्रीचक के हैं वह भी नयी हवेली में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं. इधर बाद में पंचायत के सरपंच मुन्ना चंद्रवंशी ने शिकायत एसडीओ से की. एसडीओ ने बताया कि बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
फार्म भरने पहुंचे लोग बीएलओ गायब
पटना सिटी. मैडम हमको अपना नाम जोड़वाना है, ठीक है आयु प्रमाणपत्र व फार्म छह लेकर भर कर दीजिए, कुछ इसी अंदाज में रविवार को मतदान केंद्रों पर बैठे बूथ लेवल अफसरों ने नये मतदाताओं से आवेदन लिया. गुजरी बाजार स्थित ओरिंयटंल कॉलेज व एमएएम हाइस्कूल परिसर में आधा दर्जन से अधिक बूथ हैं. जहां पर बीएलओ आवेदन लेने का काम कर रहे थे. कुछ इसी तरह की स्थिति वाणिज्य कर कार्यालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय परिसर व बिहार सर्वेक्षण कार्यालय परिसर की थी.
यहां भी नाम जोड़ने, संशोधित करने व विलोपित करने के लिए मतदाताओं से आवेदन लिया जा रहा है. कुछ मतदान केंद्रों पर बीएलओ के देर से पहुंचने की भी शिकायत मतदाताओं ने की. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि पटना साहिब में 35 बूथों का निरीक्षण किया. इसमें दस बूथ जिसमें बूथ संख्या 59, 32, 310, 311, 236, 239,241, 129, 131, 132 के बीएलओ गायब मिले.
बीडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण
खुसरूपुर. रविवार को खुसरूपुर प्रखंड के सभी 69 बूथों पर बीएलओ उपस्थित थे. सुबह से ही सभी बूथों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने अपने-अपने बूथ केंद्र पर पहुंचकर किसी ने अपना नाम जुड़वाया तो किसी ने अपना नाम सुधरवाया. सभी 69 बूथों का निरीक्षण बीडीओ आनंद प्रकाश ने किया. यहां सभी बीएलओ उपस्थित पाये गये.

Next Article

Exit mobile version