बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षाः परीक्षार्थियों से पटा रहा पटना जंक्शन, स्पेशल ट्रेनों के बाद यात्रियों को राहत नहीं
पटना : रविवार की शाम 4:30 बजे से जंक्शन पर सिपाही भर्ती परीक्षा के छात्रों की भीड़ जुटने लगी. पांच बजे तक जंक्शन पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गये, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज पट गये. पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. देर रात तक जंक्शन पर […]
पटना : रविवार की शाम 4:30 बजे से जंक्शन पर सिपाही भर्ती परीक्षा के छात्रों की भीड़ जुटने लगी. पांच बजे तक जंक्शन पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गये, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज पट गये. पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. देर रात तक जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही. इधर छात्रों की भीड़ के सामने आरपीएफ और जीआरपी मूकदर्शक बनी रही.
इससे जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाले सामान्य यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने जंक्शन से गया, कटिहार, बरौनी, सहरसा व मुगलसराय के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलायी. लेकिन, यात्रियों को ज्यादा राहत नहीं मिली. इधर, रात में कई परीक्षार्थियों ने रात पटना जंक्शन पर ही गुजारी.
जंक्शन से खुली पांच स्पेशल ट्रेनें : परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए पूमरे ने आनन-फानन में स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया. 13 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी, जिसमें पांच स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन से रवाना हुईं. पटना जंक्शन से गया के लिए दिन के दो बजे स्पेशल ट्रेन रवाना की गयी, जिसमें परीक्षार्थियों की भीड़ नहीं दिखी. लेकिन, छह बजे सहरसा, 7:30 बजे मुगलसराय, 8:00 बजे बरौनी और 10:00 बजे कटिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेनों में परीक्षार्थी खचाखच भरे थे.
ट्रेनों में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति
पटना जंक्शन से ट्रेन संख्या 13243 पटना-भभुआ इंटरसिटी शाम 5:45 बजे, ट्रेन संख्या 13132 पटना-कोलकाता 4:54 बजे के बदले 5:30 बजे और ट्रेन संख्या 63222 पटना-मोकामा मेमू फास्ट शाम 6:00 बजे के बदले 6:15 बजे और ट्रेन संख्या 13258 पटना-सहरसा स्पेशल 6:00 बजे रवाना हुई.
ये ट्रेनें जैसे ही प्लेटफॉर्म पर लगी, वैसे ही इन ट्रेनों पर परीक्षार्थी धक्का-मुक्की कर चढ़ने लगे. डिब्बों में चढ़ने को लेकर मारामारी की स्थिति बनी थी. यही स्थिति मुगलसराय की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस की भी हो गयी. परीक्षार्थी शौचालय से लेकर गेट व खिड़की के सहारे लटक कर गंतव्य स्टेशन तक गये.
बसों में छत तक पर बैठे दिखे अभ्यर्थी
बाहर से 50 हजार से अधिक लोगों के शहर में आने के कारण बसों में भारी भीड़ दिखी. अभ्यर्थी बसों के भीतर बेंच पर ही नहीं बल्कि छत तक पर बैठे दिखे. इसके बावजूद कुछ ही अभ्यर्थियों को बस में जगह मिल पा रही थी. इधर, टेंपू चालकों ने परीक्षार्थियों से कही दो-चार रुपये तो कहीं दोगुना तक किराया वसूला.