इकलौते बेटे की आस में पटना में ही डेरा डाले हुए हैं पिता
पटना : बक्सर जिले के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन की बरामदगी मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अगवा होने के चार दिन बाद भी पुलिस छात्र को बरामद नहीं कर पायी है. वहीं, दूसरी ओर इकलौते बेटे की चाह में पिता मनोज पटना में […]
पटना : बक्सर जिले के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के बेटे मनीष रंजन की बरामदगी मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अगवा होने के चार दिन बाद भी पुलिस छात्र को बरामद नहीं कर पायी है.
वहीं, दूसरी ओर इकलौते बेटे की चाह में पिता मनोज पटना में ही डेरा डाले हुए हैं. बातचीत के दौरान पीड़ित के पिता ने बताया कि कभी दानापुर में अपने भाई तो कभी अन्य रिश्तेदारों के यहां रुक कर बेटे को खोज रहे हैं. लेकिन, अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. पिता की मानें, तो जब तक बेटे की बरामदगी नहीं हो जाती, वह पटना छोड़ कर नहीं जायेंगे.
बक्सर डीएवी स्कूल के छात्रों से पूछताछ : पटना पुलिस शनिवार को डीएवी स्कूल पहुंची व क्लास टीचर सहित छात्रों से पूछताछ की. पटना पुलिस ने चौसा के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल पायी. इधर, पुलिस अगवा छात्र के दोस्त राघवेंद्र व उसके मोबाइल पर आने-जाने वाले कॉल पर नजर बनाये हुए हैं. जांच टीम की मानें, तो मनीष का मोबाइल परिजनों के पास है, इसलिए दिक्कत हो रही है.