एनओयू में नैक की तैयारी सुस्त, लेबोरेटरी लाइब्रेरी से स्टडी मेटेरियल तक में पिछड़ा
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में नैक को लेकर तैयारी काफी धीमी है. विवि को हर हाल में जुलाई-अगस्त तक नैक की मान्यता चाहिए अन्यथा अगले सत्र में एनओयू की मान्यता पर ही संकट के बादल छा जायेंगे. एनओयू उक्त सत्र में नामांकन नहीं ले पायेगा. इससे विवि की एकेडमिक गतिविधियां रूक सकती हैं. […]
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में नैक को लेकर तैयारी काफी धीमी है. विवि को हर हाल में जुलाई-अगस्त तक नैक की मान्यता चाहिए अन्यथा अगले सत्र में एनओयू की मान्यता पर ही संकट के बादल छा जायेंगे.
एनओयू उक्त सत्र में नामांकन नहीं ले पायेगा. इससे विवि की एकेडमिक गतिविधियां रूक सकती हैं. लेकिन, वर्तमान में जो तैयारी दिख रही है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विवि में इसको लेकर कुछ खास तैयारी नहीं है.
कैंपस में जगह की भारी कमी : एनओयू वर्तमान में किराये के भवन में चल रहा है. अपने भवन के लिए नालंदा में जमीन मिल चुकी है. लेकिन, अब तक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है. कैंपस में जगह की भारी कमी है. काफी संकुचित जगह पर नामांकन से लेकर परीक्षाएं तक संचालित की जा रही हैं. लेकिन, नैक में बेहतर ग्रेड के लिए इतना पर्याप्त नहीं होगा.
हालांकि, विवि प्रशासन 15 अगस्त तक वहां शिफ्ट होने की बात करती रही है. इसके अतिरिक्त विवि की लाइब्रेरी पुराने पद्धति से ही चल रही है. यहां तो छात्रों को किताबें तक नहीं दी जाती है. न ही इसके ऑटोमेशन का काम पूरा हुआ है. ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल अब तक ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा सका है. स्टडी मेटेरियल भी पुराने ही हैं. उसे सीबीसीएस के तहत अपडेट किया जाना है.
सेमेस्टर सिस्टम लागू करना है. लेकिन, यह सब भी नहीं हुआ है. लेबोरेटरी का हाल भी बुरा है. सिर्फ कंप्यूटर सेंटर की स्थिति बेहतर है. परीक्षाएं भी आयोजित होती हैं. समारोहों व वर्कशॉप, सेमिनार की संख्या भी विगत कुछ समय से कम हुई है.
फेल छात्रों को मिलेगा एक मौका
पटना. नालंदा खुला विश्वविद्यालय स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए व बीबीए) में फेल छात्रों को पास होने का एक और मौका देगा. इसके लिए विवि द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी. छात्र 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 29 जनवरी से परीक्षा आयोजित की जायेगी.
छात्र ऑनलाइन माध्यम से या ऑफ माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को 27 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. सत्रीय कार्य उत्तर पुस्तिका बिहार विद्या पीठ केंद्र से छात्र प्राप्त कर सकते हैं. सत्रीय कार्य प्रश्न पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कार्यक्रम 27 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.