पटना : राजदकेवरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि मैंने पार्टी के हित में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखी है. मैं पार्टी को मजबूत करना चाहता हूं. अगर लालू प्रसाद खुद बाहर होते तो मुझे चिठ्ठी लिखने की नौबत ही नहीं आती.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को एक चिट्ठी लाकर पार्टी में हलचल मचा रखी है. उन्होंने कहा कि सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट होना चाहिए. तभी भाजपा की नकारात्मक राजनीति का मुकाबला कर सकेंगे. वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र से जुड़े सवाल के संदर्भ में कहा कि हमारी पार्टी में सबकी सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी दलों की तरह हमारे दल में कुछ कमियां हो सकती हैं. रघुवंश जी ने जो कमियां बतायी हैं, हम उन्हें दूर करेंगे.