पटना : बासा ने सभी पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील की

पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने अपने सभी पदाधिकारियों से 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की है. संघ ने इस संबंध में बकायदा अपील पत्र जारी करते हुए कहा है कि जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जल-जीवन-हरियाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:50 AM
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने अपने सभी पदाधिकारियों से 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की है. संघ ने इस संबंध में बकायदा अपील पत्र जारी करते हुए कहा है कि जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की है.
संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा और महासचिव अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में लिखित पत्र जारी सभी पदाधिकारियों और उनके परिवारों को भी इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की गयी है. पूरे राज्य में बासा के तहत सभी स्तर के पदाधिकारियों की संख्या एक हजार 250 है. जबकि सचिवालय समेत पूरे पटना जिला में मौजूद सभी सरकारी कार्यालयों में मिलाकर इनकी संख्या करीब 300 है.

Next Article

Exit mobile version