profilePicture

पटना :रंगोली बना मानव शृंखला के लिए लोगों को किया जागरूक

मसौढ़ी : बाल विकास परियोजना कार्यालय धनरूआ द्वारा प्रखंड के हजरत साई स्थित मध्य विद्यालय में बिहार के नक्शे के भीतर जल-जीवन-हरियाली व बाल विवाह एवं मद्य निषेध को लेकर रंगोली बनायी गयी. जिसका अवलोकन एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ अजय कुमार एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों ने किया. मौके पर बालिका व सहायिका समेत सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:53 AM
मसौढ़ी : बाल विकास परियोजना कार्यालय धनरूआ द्वारा प्रखंड के हजरत साई स्थित मध्य विद्यालय में बिहार के नक्शे के भीतर जल-जीवन-हरियाली व बाल विवाह एवं मद्य निषेध को लेकर रंगोली बनायी गयी. जिसका अवलोकन एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ अजय कुमार एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों ने किया.
मौके पर बालिका व सहायिका समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. एसडीओ ने मौजूद लोगों को 19 जनवरी को बनायी जानी वाली मानव शृंखला पर प्रकाश डाला व सभी को इसके लिये शपथ भी दिलायी. बाद में इसे आम जनों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर बाइक रैली निकाली गयी. रैली को एसडीओ ने झंडी दिखा रवाना किया. रैली प्रखंड के बिरंचि मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय में आकर समाप्त हो गयी. मौके पर सीडीपीओ ज्योति भी मौजूद थीं.
पटना सिटी : जल-जीवन-हरियाली के लिए 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की ओर से किया गया.
नाटक का मंचन अनुमंडल कार्यालय, गायघाट व शहीद भगत सिंह चौक पर हुई. इसका उद्घाटन एसडीओ राजेश रौशन व अध्यक्षता निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने की. ‘न काटो मुझे दुखता है’ कि नाम से आयोजित नाटक का मंचन 18 जनवरी तक प्रमुख चौक-चौराहों पर होगा. आयोजन में चुन्नू चंद्रवंशी, अजरा खालिद, मंटू राज रॉक्सन, राहुल, स्नेहा, प्रिया बागला समेत अन्य थे.
बाल विकास परियोजना चार की ओर से भी प्रभातफेरी निकाली और एनएमसीएच के पास रंगोली बना लोगों को जागरूक किया. आयोजन में सीडीपीओ कमला सिन्हा, महिला पर्यवेक्षक मनोरमा कुमारी व कुमारी रेणु के साथ आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका शामिल हुई. राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य पुनीत किशोर रजक की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह चौक से लेकर मंगल तालाब के बीच में मानव शृंखला बना पूर्वाभ्यास कर लोगों को प्रभातफेरी निकाली. आयोजन में संयोजक अनिल रश्मि, मनोज कुमार, नितिन कुमार वर्मा, देवमुनि शाह, नेक आलम आदि रहे.

Next Article

Exit mobile version