पटना : मगध विवि के पूर्व वीसी बीएन पांडेय का निधन

पटना : मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो बीएन पांडेय का सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्हें इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदयाघात के बाद एडमिट कराया गया था. कुलपति कार्यकाल में उनके ओएसडी रहे गया कॉलेज के शिक्षक प्रो केके नारायण ने बताया कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1965 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:54 AM
पटना : मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो बीएन पांडेय का सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्हें इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदयाघात के बाद एडमिट कराया गया था. कुलपति कार्यकाल में उनके ओएसडी रहे गया कॉलेज के शिक्षक प्रो केके नारायण ने बताया कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1965 में राजनीति शास्त्र में एमए के बाद एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी से की. यहीं रीडर, प्रोफेसर भी हुए. वे काफी समय तक पत्रकारिता से भी जुड़े रहे.
वे पीटीआइ से काफी समय तक जुड़े रहे. 2006 से 2009 तक वे एमयू के कुलपति रहे और इसी दौरान उन्होंने पटना स्थित एमयू ब्रांच ऑफिस की स्थापना की थी, जिसमें आज पीपीयू का मुख्यालय स्थित है.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मगध विवि के पूर्व कुलपति तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद् डाॅ वीरेंद्र पांडेय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ पांडेय राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक रहे और वे ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चांसलर्स एंड एकेडमिशयंश के महासचिव भी रह चुके थे. उनके निधन से शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version