पटना : आइटीआइ में अब आठवीं के बाद भी होगा नामांकन
प्रशिक्षण एवं महानिदेशालय का सभी आइटीआइ को निर्देश पटना : आइटीआइ में अब आठवीं पास अावदेकों का भी नामांकन हो सकेगा. केंद्र सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट आइटीआइ को निर्देश दिया है कि 2020 से हस्तशिल्प प्रशिक्षण कला (सीटीएस) में प्रशिक्षण लेने वालों युवाओं का नामांकन अब आठवीं पास पर ही लिया जायेगा. पूर्व […]
प्रशिक्षण एवं महानिदेशालय का सभी आइटीआइ को निर्देश
पटना : आइटीआइ में अब आठवीं पास अावदेकों का भी नामांकन हो सकेगा. केंद्र सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट आइटीआइ को निर्देश दिया है कि 2020 से हस्तशिल्प प्रशिक्षण कला (सीटीएस) में प्रशिक्षण लेने वालों युवाओं का नामांकन अब आठवीं पास पर ही लिया जायेगा. पूर्व में सीटीएस में प्रशिक्षण लेने के लिये 10 वीं पास छात्रों को लिया जाता था, लेकिन युवाओं की संख्या प्रशिक्षण लेने में कम हो गयी और दोबारा से इसी सत्र से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.
राज्यों के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने लिया निर्णय : आइटीआइ में कुछ ऐसे प्रशिक्षण कोर्स हैं, जिसमें अभी दसवीं पास युवाओं को ही प्रशिक्षण लेने का मौका मिलता है. दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार के साथ सभी राज्यों की बैठक हुई.
कई राज्यों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि प्लंबर, वेल्डर आदि ऐसे पाठ्यक्रम है जिसमें दसवीं पास होने की जरूरत नहीं है. इसलिए इसकी योग्यता आठवीं ही कर दी जाये. इसके पूर्व भी इन पाठयक्रमों में प्रशिक्षण लेने की योग्यता आठवीं ही थी, जिसे बदल कर 10वीं कर दिया गया है. राज्यों के सुझाव पर अधिकतर राज्यों ने अपनी सहमति जतायी है. इसके बाद प्रशिक्षण महानिदेशालय ने पिछले सप्ताह इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.
इन कोर्स में अब आठवीं की गयी योग्यता
महानिदेशालय के उप महानिदेशक आर सेंथिल कुमार की ओर से जारी आदेश में प्लंबर, वेल्डर, ड्रेस मेकिंग, कारपेंटर, पेंटर, सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्निक में प्रशिक्षण लेने की योग्यता दसवीं से आठवीं कर दी गयी है. आइटीआइ में सीटीएस के तहत चलने वाले इन पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण एक साल का होता है.
पेंटर में अब विज्ञान और गणित के साथ दसवीं पास होने की अनिवार्यता महानिदेशालय ने कुछ पाठ्यक्रमों की योग्यता तो पूर्व की तरह ही रखी है पर उसमें विषय में बदलाव किया गया है. यानी अब एग्रो प्रोसेसिंग, इंडस्ट्रियल पेंटर, डोमेस्टिक पेंटर में विज्ञान और गणित के साथ दसवीं पास होने की आवश्यकता नहीं है.वहीं, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक ऑटो बडी रिपेयर, मैकेनिक कंज्यूमर, एसी फ्रीज और इलेक्ट्रोनिक सिस्टम में दसवीं पास होने पर विज्ञान और गणित को अनिवार्य कर दिया गया है.