पटना : खगड़िया में मिनीगन फैक्टरी का खुलासा छह अपराधी धराये
पटना : एसटीएफ ने दो आर्म्स तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद कर खगड़िया से मिनीगन फैक्टरी का खुलास किया है़ वहीं अन्य मामले के चार और अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. एसटीएफ ने मुंगेर केअरविंद यादव, समस्तीपुर के दरोगी साह को 7.65 एमएम के तीन पिस्टलों एवं 75000 रुपये के साथ […]
पटना : एसटीएफ ने दो आर्म्स तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद कर खगड़िया से मिनीगन फैक्टरी का खुलास किया है़ वहीं अन्य मामले के चार और अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. एसटीएफ ने मुंगेर केअरविंद यादव, समस्तीपुर के दरोगी साह को 7.65 एमएम के तीन पिस्टलों एवं 75000 रुपये के साथ खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
हथियार तस्कर मुकेश यादव की निशानदेही पर खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहन गांव में मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. साथ ही हथियार तस्कर कोको चौधरी को पकड़ लिया गया़ इस दौरान छह पिस्टल,12 मैगजीन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, 23 अर्धनिर्मित कट्टा, कारतूस, एक ड्रिल व छह बेस मशीनों को जब्त किया गया है़ इधर, एसटीएफ ने एक अन्य कार्रवाई में राजेंद्र यादव, सकलदेव यादव, रघुवंश यादव और अनिरुद्ध यादव को गिरफ्तार किया है. चारो अपराधी खगड़िया के मानसी थाने के राजाजन गांव के हैं.