पटना :25 को वाम दलों की मानव शृंखला

केरल की तर्ज पर बिहार विधानसभा से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो 30 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर होगा सत्याग्रह पटना : वाम दलों ने कहा है कि लोकतंत्र व संविधान विरोधी सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ 25 जनवरी को राज्य भर में मानव शृंखला आयोजित की जायेगी. सीपीआइ, सीपीआइएम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 9:02 AM
केरल की तर्ज पर बिहार विधानसभा से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो
30 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर होगा सत्याग्रह
पटना : वाम दलों ने कहा है कि लोकतंत्र व संविधान विरोधी सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ 25 जनवरी को राज्य भर में मानव शृंखला आयोजित की जायेगी.
सीपीआइ, सीपीआइएम, भाकपा-माले, फाॅरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने सोमवार को मानव शृंखला के आयोजन की घोषणा की. भाकपा-माले के राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, सीपीआइएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, सीपीआइ के विजय नारायण मिश्र, माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह ने यह बातें संयुक्त रूप से कहीं. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन होगा. दोनों दिन देश के अनेक संगठनों-व्यक्तियों के प्लेटफॉर्म हम भारत के लोग द्वारा भी कार्यक्रम की घोषणा की गयी है.
वाम दलों ने बिहार की जनता से इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि एनआरसी के खिलाफ हैं, तो वह एनपीआर पर क्यों चुप हैं. वाम दल मांग करता हैं कि केरल विधानसभा की तर्ज पर बिहार विधानसभा से भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाये और एनपीआर पर रोक लगायी जाये क्योंकि जुबानी जमा -खर्च से काम नहीं चलेगा.

Next Article

Exit mobile version