नयी दिल्ली : भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने मंगलवार को कहा कि आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में वह सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी की. लोजपा नेता काली पांडेय ने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बिहार तक सीमित है और कहा कि यह भगवा दल को निर्णय करना है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन चाहता है या नहीं.
काली पांडेय दिल्ली चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी हैं. उन्होंने झारखंड चुनावों में भाजपा की हार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘गठबंधन के बारे में भाजपा को निर्णय करना है. हमने देखा कि झारखंड में क्या हुआ.’ ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहने के बाद भाजपा अकेले चुनाव लड़ी. लोजपा ने भी अकेले चुनाव लड़ा था. लोजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विनोद नागर ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.