नागरिकता कानून को लेकर एनडीए एकजुट : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद के युवराज संविधान बचाओ यात्रा की नौटंकी करते हैं, जबकि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए "धोखेबाज " जैसे घटिया शब्द का प्रयोग करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 6:14 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद के युवराज संविधान बचाओ यात्रा की नौटंकी करते हैं, जबकि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए "धोखेबाज " जैसे घटिया शब्द का प्रयोग करते हैं.सवालकरते हुए उन्होंने आगेकहा कि वे बतायें कि जिस मुख्यमंत्री के समय चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, बीएड डिग्री घोटाला हुआ, उसके बारे में कौन-सा शब्द प्रयोग करेंगे? क्या घोटाले और भ्रष्टाचार से बिहार को खोखला बनाना राजद की विचारधारा का हिस्सा है?

सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि 10 जनवरी, 2020 से लागू नागरिकता कानून को लेकर एनडीए एकजुट है. नागरिकता और जनगणना के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रम दूर कर दिये. इसके बावजूद जिनकी राजनीति किसी समुदाय को डराने और बांटने पर टिकी है, वे रस्सी को सांप ही बताते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो कानून पड़ोसी देशों से आये पीड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए बना, उसे देश के किसी व्यक्ति, समुदाय या धर्म के खिलाफ साबित करना 2020 के दशक का सबसे बड़ा झूठ है. इस झूठ के लिए महागठबंधन और वामदलों ने पिछले महीने दो बार बंद कराकर सरकारी संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया, वह क्या असहमति प्रकट करने का लोकतांत्रिक तरीका था?

Next Article

Exit mobile version