पटना : बजट की समीक्षा का विषय महत्वपूर्ण : विस अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत प्रक्षेत्र का 7 वां सम्मेलन पटना : यूपी विधानसभा परिसर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत प्रक्षेत्र के सातवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बजट की समीक्षा का विषय विधायिका और विधायक दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. बजटीय समीक्षा के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 8:39 AM
संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत प्रक्षेत्र का 7 वां सम्मेलन
पटना : यूपी विधानसभा परिसर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ, भारत प्रक्षेत्र के सातवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बजट की समीक्षा का विषय विधायिका और विधायक दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. बजटीय समीक्षा के संबंध में संवैधानिक उपबंधों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि बजट का लक्ष्य एक ही होता है. चाहे सरकार किसी की हो. बजट मुख्य रूप से पिछड़ापन दूर करने और समाज के अंतिम पायदान के लोगों का भला करने के लिए बनाया जाता है.
राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की प्राथमिकता और वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पेश होने पर उसके उपबंध की समीक्षा करना विधायकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी विधायकों को चाहिए कि वे सदन की दूसरी पाली में अपनी उपस्थिति बनाना सुनिश्चित करें. यह विधायकों का दायित्व है कि वे सरकार की नीतियों की समीक्षा करें. यह तभी संभव है जब वे सदन में उपस्थित होकर मामले को समझेंगे और उसकी समीक्षा कर सरकार को सुझाव देंगे.
विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को यूपी विधानसभा के सभा वेश्म में आयोजित बजटीय प्रस्ताव की जांच के लिए विधायकों के क्षमता निर्माण विषय पर सदन को संबोधित कर रहे थे. इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित कई राज्यों के विधायी निकायों के अध्यक्ष, सभापति और उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री सहित विधानसभा के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version