Advertisement
पटना : कांग्रेस की 243 विस सीटों पर तैयारी : अजय
पटना : कांग्रेस पार्टी विधानसभा का चुनाव महागठबंधन के साथ ही मिल कर लड़ना चाहती है, पर सीटों की संख्या पर कोई जानकारी नहीं होने के चलते पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव अजय कपूर ने गुरुवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]
पटना : कांग्रेस पार्टी विधानसभा का चुनाव महागठबंधन के साथ ही मिल कर लड़ना चाहती है, पर सीटों की संख्या पर कोई जानकारी नहीं होने के चलते पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव अजय कपूर ने गुरुवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी अालाकमान द्वारा सीटों व उसके तालमेल का निर्णय किया जायेगा. जितनी सीटें कांग्रेस के हिस्से में आयेंगी उस पर पार्टी के उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. राजद द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राजद का फैसला है.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्यसभा और विधान परिषद की सीटों का बंटवारा सही समय पर बैठकर कर लिया जायेगा. प्रभारी सचिव ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement