सिपाही भर्ती की नयी तिथि पर फैसला अगले सप्ताह, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रखा जा रहा ध्यान

पटना : केंद्रीय चयन बोर्ड सिपाही भर्ती की 20 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की नयी तिथि पर फैसला अगले सप्ताह होगा. बोर्ड ने 11880 पदों के लिए 20 जनवरी को होने वाली दूसरे चरण की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा कब होगी, इसके लिए अगले हफ्ते एक उच्चस्तरीय बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 8:49 AM
पटना : केंद्रीय चयन बोर्ड सिपाही भर्ती की 20 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की नयी तिथि पर फैसला अगले सप्ताह होगा. बोर्ड ने 11880 पदों के लिए 20 जनवरी को होने वाली दूसरे चरण की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा कब होगी, इसके लिए अगले हफ्ते एक उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अधिकारियों ने गुरुवार को आगे की योजना पर मंथन किया. इस परीक्षा की तिथि अब सीबीएसइ, आइसीएससी और बिहार बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखकर तय की जायेगी. गौरतलब है कि 13 लाख अभ्यर्थियों में आधे की लिखित परीक्षा रविवार को हो चुकी है.
करीब साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अभी होनी बाकी है. इसके लिए 20 जनवरी को करीब 485 सेंटरों पर दो पालियों में होनी थी. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से, मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से और सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है.

Next Article

Exit mobile version