पार्टी लाइन से परे मानव शृंखला में भाग लेनेवाले RJD सदस्य नहीं : जगदानंद, कहा- 19 को CAA-NRC को लेकर पार्टी करेगी जनसंवाद
पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के बागी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी लाइन से परे हट कर मानव शृंखला में भाग लेने की बात करनेवाले दोनों विधायक फराज फातिमी और महेश्वर यादव आरजेडी के सदस्य ही नहीं हैं. वहीं, उन्होंने एमएलसी संजय सिंह के संबंध […]
पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के बागी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी लाइन से परे हट कर मानव शृंखला में भाग लेने की बात करनेवाले दोनों विधायक फराज फातिमी और महेश्वर यादव आरजेडी के सदस्य ही नहीं हैं. वहीं, उन्होंने एमएलसी संजय सिंह के संबंध में अनभिज्ञता जतायी.
जानकारी के मुताबिक, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी लाइन से परे हट कर मानव शृंखला में भागदारी की बात करनेवाले दोनों विधायक फराज फातिमी और महेश्वर यादव आरजेडी के सदस्य ही नहीं हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि महेश्वर यादव एक-दो नहीं, बल्कि चार साल से पार्टी के सदस्य नहीं हैं. वहीं, फराज फातिमी भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं. हालांकि, पार्टी के विधान पार्षद संजय सिंह के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जतायी. पार्टी आलाकमान ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को पहले ही अवगत करा दिया है कि पार्टी मानव शृंखला के खिलाफ है. इसमें भागीदारी की बात असंभव है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी नेता और कर्मचारी मानव शृंखला के दिन एनआरसी और सीएए के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए जगह-जगह आम जनता से संवाद करेंगे. मालूम हो कि आरजेडी विधायक फराज फातिमी, महेश्वर यादव और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि वे मानव शृंखला में भागीदारी करेंगे.