पटना : दिल की अनियमित धड़कन का होगा स्थायी इलाज
पटना : आइजीआइएमएस के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में दिल की अनियमित धड़कन का अब स्थायी इलाज हो सकेगा. यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी एबलेशन तकनीक से यह इलाज होगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गयी है. इसमें करीब 30 हजार रुपये खर्च आयेंगे. अभी पटना के एक निजी अस्पताल में ही यह सुविधा है. निजी अस्पतालों में इसका […]
पटना : आइजीआइएमएस के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में दिल की अनियमित धड़कन का अब स्थायी इलाज हो सकेगा. यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी एबलेशन तकनीक से यह इलाज होगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गयी है.
इसमें करीब 30 हजार रुपये खर्च आयेंगे. अभी पटना के एक निजी अस्पताल में ही यह सुविधा है. निजी अस्पतालों में इसका खर्च करीब एक लाख तक आता है. इसको लेकर अस्पताल में शुक्रवार को एक सीएमइ का भी आयोजन किया गया. इसमें भुवनेश्वर से आये डॉ अनुपम जेना ने इलाज की इस नयी तकनीक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई बार हृदय की धड़कन अनियमित तरीके से बढ़ जाती है. दवाओं से भी कुछ केस में यह कम नहीं होती है और लगातार धड़कन बढ़ती जाती है.