पटना : कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश : राजीव

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि 1984 में हुए सिख नरसंहार के लिए सुप्रीम कोर्ट के स्तर से गठित जस्टिस एसएन धींगड़ा समिति की रिपोर्ट ने कांग्रेस के चेहरे पर चढ़े सेकुलरिज्म के मुखौटे को पूरी तरह नोच लिया है. इस रिपोर्ट में ऐसे-ऐसे खुलासे किये गये हैं, जिससे साफ पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 9:14 AM
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि 1984 में हुए सिख नरसंहार के लिए सुप्रीम कोर्ट के स्तर से गठित जस्टिस एसएन धींगड़ा समिति की रिपोर्ट ने कांग्रेस के चेहरे पर चढ़े सेकुलरिज्म के मुखौटे को पूरी तरह नोच लिया है.
इस रिपोर्ट में ऐसे-ऐसे खुलासे किये गये हैं, जिससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस ने न सिर्फ इस नरसंहार के दोषियों को संरक्षण दिया, बल्कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की. रिपोर्ट में मुख्य निष्कर्ष यह है कि इस नरसंहार की सही जांच की ही नहीं गयी. सत्ता की शह पर हुए इस नरसंहार में करीब तीन हजार सिखों को जिंदा जलाया गया. उनके घरों को लूटा गया, जलाया गया, जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यह कह कर कि ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है’, इसका समर्थन किया था.

Next Article

Exit mobile version