पटना : लालू-राबड़ी ने सरकार पर साधा निशाना
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य की सरकार को जनता के तकलीफों का रत्ती भर भी एहसास नहीं है. राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है.करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं,लेकिन राज्य में इन दिनों सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा की जा रही […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य की सरकार को जनता के तकलीफों का रत्ती भर भी एहसास नहीं है. राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है.करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं,लेकिन राज्य में इन दिनों सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा की जा रही है. उन्होंने ट्वीट में मानव शृंखला पर प्रहार किये.
हेलीकॉप्टर से फोटाग्राफी कराये जाने पर किये गये करोड़ों खर्च सवाल उठाया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा- उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि जनता के पास जिये खातिर पईसा नईखे, ऊपर से गरीब के नागरिकता छिने के षड्यंत्र हो रहल बा.