नाबालिग छात्रा को भगाकर विवाह करने वाला युवक एक साल बाद गिरफ्तार
पटना : नाबालिग छात्रा को भगाकर उससे शादी करने वाले युवक को पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी किशोरी की मां की दीघा थाने में शिकायत पर हुई है. शिकायत में उसने मोहल्ले के एक युवक पर बेटी को अगवा करने और झांसा देकर प्रेम-विवाह करने का आरोप लगाया था. […]
पटना : नाबालिग छात्रा को भगाकर उससे शादी करने वाले युवक को पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी किशोरी की मां की दीघा थाने में शिकायत पर हुई है. शिकायत में उसने मोहल्ले के एक युवक पर बेटी को अगवा करने और झांसा देकर प्रेम-विवाह करने का आरोप लगाया था.
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के बेला गांव का रहने वाला सोनल कुमार दीघा की रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ पिछले साल जनवरी महीने में लापता हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात जहानाबाद स्थित बेला गांव से युवक को गिरफ्तार किया है.
पटना में पढ़ने आयी थी छात्रा : किशोरी शहर के दीघा थाना क्षेत्र स्थित अपने मामा के घर पढ़ने आयी थी. सोनल ने यहीं पर किशोरी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और झांसा देकर दिल्ली लेकर चला गया.
वहीं, मोबाइल लोकेशन से पुलिस जहानाबाद पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर पटना लेकर आयी. छात्रा का सोमवार का कोर्ट में बयान कराया जायेगा. दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग छात्रा को झांसा देकर प्रेम-विवाह करने के आरोप में युवक की गिरफ्तारी की गयी है.