हत्या करने आया नालंदा का युवक हुआ गिरफ्तार
मोकामा : पुलिस ने नालंदा के करायपशुराय के संजय कुमार महतो को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वह मोकामा के कंहायपुर गांव में राजीव नाम के युवक की हत्या करने आया था. आरोपित वारदात को अंजाम देता इससे पहले ही दबोच लिया गया. उसकी गिरफ्तारी ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार की रात में […]
मोकामा : पुलिस ने नालंदा के करायपशुराय के संजय कुमार महतो को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वह मोकामा के कंहायपुर गांव में राजीव नाम के युवक की हत्या करने आया था. आरोपित वारदात को अंजाम देता इससे पहले ही दबोच लिया गया. उसकी गिरफ्तारी ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार की रात में हुई.
बताया जा रहा है कि आरोपित की ससुराल भी कंहायपुर गांव में है. वह चार माह पहले ससुराल आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर राजीव ने उसके साथ मारपीट की थी. इस घटना के बाद राजीव से बदला लेने की ताक में था. आरोपित दो दिनों से कंहायपुर गांव में हथियार के साथ घूम रहा था.
इसको लेकर आसपास के लोगों को उस पर संदेह हुआ. वहीं घटना की सूचना मोकामा पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन करने कंहायपुर पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपित संजय भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर इसे दबोच लिया.
थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने हत्या की योजना का खुलासा किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया. नालंदा जिले की पुलिस से संपर्क साधकर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
इधर आरोपित की ससुराल के लोगों का कहना है कि वह सनकी प्रवृत्ति का है. ससुराल हथियार लेकर आने की भनक तक नहीं लगी.