पाटलिपुत्र विवि के पीएचडी में आवेदन समाप्त, हजारों छात्र वंचित

पटना : पाटलिपुत्र विवि में पीएचडी के लिए आवेदन की तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. मगध विवि के हजारों की संख्या में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके छात्र पीएचडी का आवेदन करने से वंचित रह गये. क्योंकि, उनका रिजल्ट एमयू की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. उनका रिजल्ट आज शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 7:14 AM

पटना : पाटलिपुत्र विवि में पीएचडी के लिए आवेदन की तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. मगध विवि के हजारों की संख्या में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके छात्र पीएचडी का आवेदन करने से वंचित रह गये. क्योंकि, उनका रिजल्ट एमयू की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है.

उनका रिजल्ट आज शाम पांच बजे तक कॉलेज नहीं पहुंच पाया. जबकि, पीपीयू ने शाम पांच बजे तक ही आवेदन की तिथि रखी थी. पीपीयू की ओर से नेट व जेआरएफ के छात्रों के लिए इस बार तिथि बढ़ायी गयी. लेकिन, उसके अपने ही कॉलेजों के पूर्व पीजी के छात्र पीएचडी प्रवेश परीक्षा से वंचित रह जायेंगे.
कॉलेजों ने कहा-रिजल्ट मिला ही नहीं :
पहले पीपीयू भी मगध विवि का ही अंग था. इस संबंध में एमयू के परीक्षा नियंत्रक भृगुनाथ सिंह ने कहा कि परीक्षा का रिजल्ट जारी कर कॉलेजों को भेज दिया गया है.
कॉलेज उसे नहीं ले गये होंगे. दूसरी तरफ कॉलेजों का कहना है कि रिजल्ट आया ही नहीं है. पीपीयू के पीआरओ बीके मंगलम ने कहा कि अब तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. अगले बार ही यह छात्र आवेदन कर पायेंगे. वह भी अपने ही कॉलेजों के पूर्व छात्रों को रियायत करने के लिए तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version