आरसीपी व बशिष्ठ रहेंगे इको पार्क के पास
पटना : मानव शृंखला के तहत रविवार की सुबह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के आवास के पास जुटेंगे. यहां वे इको पार्क के पास मानव शृंखला में शामिल होंगे. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री […]
पटना : मानव शृंखला के तहत रविवार की सुबह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के आवास के पास जुटेंगे. यहां वे इको पार्क के पास मानव शृंखला में शामिल होंगे.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला मील का पत्थर साबित होगी.
पिछले वर्ष मुख्यमंत्री के आह्वान पर दहेज, बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने के लिए 21 जनवरी को पूरा बिहार एकजुट हुआ था. पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में दो साल पहले बनी मानव शृंखला और पिछली बार बनी मानव शृंखला से भी बड़ी यह मानव शृंखला इस बार बनाकर बिहार नया रिकाॅर्ड कायम करेगा.
ये लेंगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा
पटना . मानव शृंखला में पटना हाइकोर्ट के वकील भारी संख्या में शामिल होंगे. महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि सभी सरकारी वकील सुबह 11 बजे से बेली रोड पर एकत्रित होकर भाग लेने जा रहे हैं. वहीं बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भी मानव शृंखला को सफल बनाने में सहयोग करेगा. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि जहां पर भी आपका व्यावसायिक प्रतिष्ठान या घर है
अपनी सुविधानुसार वहां पर आप स्वयं तो मानव शृंखला में सम्मिलित हों. इधर, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सदस्यों के साथ इसमें हिस्सा लेने की योजना बनायी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि बीआइए के अधिकारी और सदस्य डाकबंगला रोड में मौर्यालोक परिसर के पास मानव शृंखला में शामिल होंगे.
जिला परिषद पटना की अध्यक्ष अंजू देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला के पंचायत जनप्रतिनिधियों की भरपूर भागीदारी होगी. उन्होंने सभी लोगों से मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की है. मानव शृंखला में रेल यूनियन भी शामिल होगा.
पूमरे कर्मचारी यूनियन के नेता एके शर्मा ने बताया कि छुट्टी में रहने वाले रेल कर्मी भी शामिल होंगे. पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालय व उनके कॉलेज रविवार को मानव शृंखला में भाग लेंगे. इसके लिए सभी कॉलेज में सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंचने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले शिक्षक व छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा.