पटना :रालोसपा की मानव शृंखला 24 को
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर शिक्षा और रोजगार के लिए मानव शृंखला बनायेंगे. यह शृंखला 11:30 बजे से 12 बजे दिन तक बनेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना जिले में जागरूकता […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर शिक्षा और रोजगार के लिए मानव शृंखला बनायेंगे.
यह शृंखला 11:30 बजे से 12 बजे दिन तक बनेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना जिले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, मुख्य प्रवक्ता ई अभिषेक झा, पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, महासचिव बबन यादव सहित अन्य लोगों को जिम्मेदारी दी है. ये लोग पटना जिला के 14 बिहार विधान सभा में रथ से दौरा कर जन जागरूकता अभियान चलायेंगे और 24 जनवरी के मानव कतार में शामिल होने के लिए बिहार की जनता से अपील करेंगे.