पटना : केंद्रीय कस्टम विभाग अपने स्तर से पिछले एक साल के दौरान जब्त किये गये तीन हजार किलो से ज्यादा के मादक पदार्थों को नष्ट करने जा रहा है. इनकी बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ 32 लाख आंकी जा रही है. तीन हजार 32 किलो वजन के इन मादक पदार्थों में सबसे ज्यादा मात्रा में गांजा है, जिसका वजन करीब दो हजार 821 किलो है. इसके बाद करीब 207 किलो चरस व करीब चार किलो हेरोइन के अलावा नौ हजार 324 की संख्या में ड्रग्स के इंजेक्शन भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा कीमत हेरोइन की है. महज चार किलो हेरोइन की कीमत करीब चार करोड़ पांच लाख रुपये है. इन सभी मादक पदार्थों को मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद एक निजी कंपनी के फर्नेस में नियंत्रित तरीके से नष्ट किया जायेगा. कस्टम विभाग की तरफ से यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को नष्ट किया जा रहा है.