पटना : फ्लिक्स के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स करेंगे बैठक नयी परिवहन नीति के खिलाफ बनेगी रणनीति
पटना : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने कहा है कि जर्मन कंपनी फ्लिक्स के लिए भारतीय बाजार को खोलना गलत है. मार्च के प्रथम सप्ताह में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन संयुक्त रूप से बसमालिकों की एक आम बैठक पटना में बुलायेगा, […]
पटना : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने कहा है कि जर्मन कंपनी फ्लिक्स के लिए भारतीय बाजार को खोलना गलत है.
मार्च के प्रथम सप्ताह में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन संयुक्त रूप से बसमालिकों की एक आम बैठक पटना में बुलायेगा, जिसमें फ्लिक्स कंपनी व केंद्र सरकार की नयी परिवहन नीति के खिलाफ संघर्ष की आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. ओला-ऊबर के आने से जैसे ऑटो रिक्शा व टैक्सी सेक्टर में बुरा असर पड़ा, अब यात्री बसों पर भी गाज गिरने वाली है. जर्मन कंपनी फ्लिक्स ने गठन के 9 सालों में ही अपने विस्तारवादी नीतियों से यूरोप व अमेरिका के 90 फीसदी यात्री बस मार्केट पर कब्जा कर लिया है.