पटना : राजद-कांग्रेस के पांच विधायकों ने लिया भाग
पटना : राजद विधायक फराज फातमी, महेश्वर यादव, एमएलसी संजय प्रसाद ने पार्टी लाइन से हटकर मानव शृंखला में भाग लिया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक संजय तिवारी और पूर्णिमा देवी ने भी पार्टी की मंशा के विपरीत मानव शृंखला में शिरकत की. दोनों पार्टियां इस मामले मेें काफी गंभीर हैं. राजद नेता और पूर्व मंत्री […]
पटना : राजद विधायक फराज फातमी, महेश्वर यादव, एमएलसी संजय प्रसाद ने पार्टी लाइन से हटकर मानव शृंखला में भाग लिया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक संजय तिवारी और पूर्णिमा देवी ने भी पार्टी की मंशा के विपरीत मानव शृंखला में शिरकत की. दोनों पार्टियां इस मामले मेें काफी गंभीर हैं. राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास के सामने राज्य सरकार की अव्यवस्था और कुप्रबंधन के खिलाफ कार्यकर्ताओं की कतार बनायी. तेज प्रताप और कार्यकर्ता खासतौर पर चमकी बुखार और दूसरी अव्यवस्थाओं से जुड़े बैनर लिये हुए थे.