पटना : अपने कारनामों को लेकर हमेशासुर्खियों में रहने वाले बिहार विद्यालय परीक्षा समितिने एक बार फिर नया गुल खिलाया है.ताजामामलाजानकर आपभी हैरान रह जायेंगे. दरअसल, इस बार एसटीईटी के अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर साउथ इंडियनसिने अभिनेत्री की तस्वीर लगा दी गयी है.
देखें… अभ्यर्थी द्वारा भरे गये निबंधनकी स्लीप
देखें… बिहार बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार ने एसटीईटी के लिए निबंधन कराया था. निबंधन स्लिप पर अभ्यर्थी की तस्वीर लगी हुई है. लेकिन, बोर्डके तरफ से जारी प्रवेश पत्र पर साउथ इंडियन सिने अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगा दी गयी है. प्रवेश पत्र पर अपनी तस्वीर नहीं देख अभ्यर्थी हैरान रह गया और उसने सोमवार को इस बारे में बोर्ड कार्यालय पहुंचा. सूचना मिलते ही बिहार बोर्ड के कर्मी उसके प्रवेश पत्र को जमा कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नये सिरे से प्रवेश पत्र जारी करने की बात कही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक,ऋषिकेश के साथ ही कई अन्य अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में नाम, पिता के नाम आदि में त्रुटियां की शिकायत लेकर अभ्यर्थी बिहार बोर्ड के कार्यालय पहुंचे हैं.
जानें कौन है अनुपमा परमेश्वरन
अनुपमा परमेश्वरन भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्में शामिल हैं. इनकी पहली फिल्म प्रेमम् वर्ष 2015 में रिलिज हुई थी. इसी फिल्म से इन्हें पहचान मिली थी. प्रेमम (2015) फिल्म मलयालम भाषा में बनी फिल्म के साथ की थी, जोकारोबार करने में सफल रही थी. इसके बाद इन्हें एक और मलयालम फिल्म, जेम्स एंड एलिस (2016) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में इनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य किरदार निभा रहे थे.