11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रैक्टिकल परीक्षा की सभी जानकारी 24 तक करें जमा

पटना : इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. समाप्ति के बाद स्कूलों को सभी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को देनी होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से अपने परीक्षा केंद्र पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से संबंधित गोपनीय परीक्षा सामग्री, अवार्ड शीट, मार्क्स फ्वॉयल की कंप्यूटर प्रति व कार्यालय प्रति के साथ अन्य […]

पटना : इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. समाप्ति के बाद स्कूलों को सभी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को देनी होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से अपने परीक्षा केंद्र पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से संबंधित गोपनीय परीक्षा सामग्री, अवार्ड शीट, मार्क्स फ्वॉयल की कंप्यूटर प्रति व कार्यालय प्रति के साथ अन्य सभी जानकारी 22 से 24 जनवरी तक डीइओ कार्यालय में समिति की ओर से प्रतिनियुक्त विशेष दूत को प्राप्त कराना होगा. इसके बाद प्राप्ति रसीद भी स्कूलों को लेनी होगी.
निर्धारित अवधि के अंदर सभी जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर परीक्षार्थियों का परीक्षाफल लंबित भी रह सकता है. इसकी जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र की होगी. साथ ही समय पर जानकारी जमा नहीं कराने वाले केंद्राधीक्षकों पर कार्रवाई भी हो सकती है.मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू : मुख्य परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक संचालित होगी.
इस संबंध में बिहार बोर्ड ने सभी केंद्राधीक्षक व सभी डीइओ को पत्र लिख कर गोपनीय सामग्री को वितरण करने का आदेश दिया है. सैद्धांतिक परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों की संशोधित डाटायुक्त उत्तर पुस्तिका, उपस्थिति व अनुपस्थिति पत्रक तथा प्रायोगिक परीक्षा की स्टैंडर्ड मार्क्स फ्वॉयल प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्रवार पैकिंग कर समिति के विशेष दूत के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयको भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें