10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : महंत ब्रजेश दास को नियुक्ति के दो माह बाद भी नहीं मिली गद्दी

फतुहा : स्थानीय दरियापुर स्थित आचार्य कबीर पीठ फतुहा के नियुक्त महंत ब्रजेश दास को नियुक्ति के दो माह बाद भी गद्दी नहीं मिल पायी है. इसे लेकर साधु समाज में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार एसडीओ पटना सिटी के आदेश से सोमवार को महंत ब्रजेश दास को गद्दी दिलाने के लिए नियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ […]

फतुहा : स्थानीय दरियापुर स्थित आचार्य कबीर पीठ फतुहा के नियुक्त महंत ब्रजेश दास को नियुक्ति के दो माह बाद भी गद्दी नहीं मिल पायी है. इसे लेकर साधु समाज में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार एसडीओ पटना सिटी के आदेश से सोमवार को महंत ब्रजेश दास को गद्दी दिलाने के लिए नियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ सह सीओ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष फतुहा मनीष कुमार के साथ कबीर मठ गये.
लेकिन वर्तमान में गद्दी पर बैठे महंत परमानंद दास पहले तो हटने को तैयार नहीं हुए और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद का आदेश मानने से इन्कार कर दिया और आदेश के आलोक में हाइकोर्ट जाने की बात कही. लेकिन दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार की सख्ती के बाद उन्होंने पांच दिन का समय लिया. विदित हो की बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने ब्रजेश दास को बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 के धारा 33 के अंतर्गत कबीर मठ फतुहा का महंत बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें