पटना सिटी : भूमि विवाद में मारपीट और तोड़फोड़

पांच जख्मी, एक हिरासत में पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप में जमीन विवाद में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हुई है. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष में पांच लोग मामूली तौर पर जख्मी हुए है. जिनका पुलिस ने श्री गुरु गोबिंद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:27 AM
पांच जख्मी, एक हिरासत में
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप में जमीन विवाद में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हुई है. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष में पांच लोग मामूली तौर पर जख्मी हुए है. जिनका पुलिस ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में उपचार कराया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच में डेढ़ कट्टा जमीन का विवाद चल रहा है. इसी में यह घटना घटी है. इस संबंध में राम स्वारथ राय की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में छानबीन की जा रही है. मारपीट में जख्मी राम स्वारथ राय ने बताया कि शाम को गोशाला पर चार-पांच लोगों के साथ बैठे थे, तभी दूसरे गुट के संजय कुमार दर्जनभर समर्थकों के साथ डंडा, हॉकी स्टिक लेकर आया और मारपीट करने लगा. इस दरम्यान दो चार पहिया वाहन के साथ ट्रक व ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
साथ ही गाय के नादों को भी तोड़ दिया. जो एक दर्जन के करीब है. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. एएसपी के अनुसार इस मामले में आरोपित संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version