फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो डकैतों को किया गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो डकैतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत गौरीचक थाने के अंडारी गांव निवासी रामभवन पासवान और धनरूआ थाने के जसमोहम्मदपुर गांव के कजन उर्फ कंचन पासवान को जेल भेज दिया गया है. प्रभारी थानेदार सतीश कुमार ने बताया कि नौ मार्च 2019 को संपतचक पावर हाउस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:27 AM
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो डकैतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत गौरीचक थाने के अंडारी गांव निवासी रामभवन पासवान और धनरूआ थाने के जसमोहम्मदपुर गांव के कजन उर्फ कंचन पासवान को जेल भेज दिया गया है.
प्रभारी थानेदार सतीश कुमार ने बताया कि नौ मार्च 2019 को संपतचक पावर हाउस में डकैती की वारदात में शामिल थे. इसके बाद दोनों फरारी के दौरान पांच जनवरी 2020 को बाइपास थाने के एक अल्युमिनियम गोदाम में ट्रक लगाकर सेक्शन पाइप लूट कर हाजीपुर में ले जाकर बेच दिया था. दोनों ही वारदातों में लूटा गया माल पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था लेकिन ये दोनों फरार चल रहे थे.
गुप्त सूचना मिलने पर इनके गांव से ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब तक इन दोनों थाने के दोनों डकैती कांड में सात डकैतों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version