पटना : शादी का झांसा देकर करता रहा यौनशोषण, प्रेमिका ने खाया जहर

पटना : पटना में किराये के मकान में रहने वाली एक लड़की ने प्रेमी द्वारा शादी से इन्कार करने पर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर लड़की के दोस्त उसे आइजीआइएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता पटना में रह कर एक निजी कंपनी में जॉब करती है. लड़की ने आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:29 AM
पटना : पटना में किराये के मकान में रहने वाली एक लड़की ने प्रेमी द्वारा शादी से इन्कार करने पर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर लड़की के दोस्त उसे आइजीआइएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीड़िता पटना में रह कर एक निजी कंपनी में जॉब करती है. लड़की ने आरोपित युवक विश्वजीत सिंह (30 वर्ष) पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौनशोषण करने का आरोप लगाया है. विश्वजीत बांका जिले के भैरवगंज थाना क्षेत्र के आकाकुरा गांव का रहने वाला है. आरोपित युवक अपने पिता संजय सिंह के साथ सचिवालय थाना क्षेत्र में रहता है.
पांच साल तक किया यौनशोषण : होश में आने के बाद लड़की ने पीएमसीएच टीओपी प्रभारी के समक्ष अपना बयान दिया. आरोप लगाया कि प्यार का इकरार कर विश्वजीत लिव-इन रिलेशनशिप में रहा और पांच साल तक यौनशोषण करता रहा. शादी का प्रस्ताव देने पर वह टाल देता था और अचानक 24 नवंबर, 2019 को एक अन्य लड़की से शादी कर घर से फरार हो गया. बिजनेस के नाम पर डेढ़ लाख रुपये भी लिये थे. डिप्रेशन में पीड़िता ने जहर खा लिया. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता की हालत ठीक है. जल्द उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पीड़िता के बयान पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी.
अमित कुमार, टीओपी थाना प्रभारी, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version