पटना : पाटलिपुत्र-मुंबई एक्स में नहीं होती पूरी सफाई
पटना : पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस का रखरखाव यानी प्राइमरी मेंटेनेंस प्लेटफॉर्म पर ही किया जाता है. लेकिन, रेलवे कर्मियों की ओर से रखरखाव में अनदेखी की जा रही है, जिससे डिब्बे व शौचालय की आधी-अधूरी सफाई होती है. इससे ट्रेन में सवार होने वाले रेल यात्री पूरे सफर के दौरान परेशान […]
पटना : पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस का रखरखाव यानी प्राइमरी मेंटेनेंस प्लेटफॉर्म पर ही किया जाता है. लेकिन, रेलवे कर्मियों की ओर से रखरखाव में अनदेखी की जा रही है, जिससे डिब्बे व शौचालय की आधी-अधूरी सफाई होती है. इससे ट्रेन में सवार होने वाले रेल यात्री पूरे सफर के दौरान परेशान होते रहते हैं.
शौचालय की बदबू से परेशान यात्री सफर के दौरान शिकायत करते हैं, तो फिर किसी स्टेशन पर जैसे-तैसे सफाई कर खानापूर्ति की जाती है. मुंबई से ट्रेन पाटलिपुत्र आकर लौटती है, तो फिर मुंबई के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन का मेंटेनेंस होता है. मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का पाटलिपुत्र में पहुंचने का समय सुबह 4:45 बजे है और यहां से पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस बन कर 10:45 बजे रवाना होती है. इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहती है और सिर्फ तकनीकी जांच की जाती है.