पटना : संपूर्ण क्रांति सप्ताह में एक दिन रद्द

पटना : कुहासे के दिनों में यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर पूमरे प्रशासन ने 31 जनवरी तक ट्रेनों के परिचालन में कमी किया था. लेकिन, अब इसकी अवधि 29 फरवरी तक कर दी गयी है. पूमरे के संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:33 AM
पटना : कुहासे के दिनों में यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर पूमरे प्रशासन ने 31 जनवरी तक ट्रेनों के परिचालन में कमी किया था. लेकिन, अब इसकी अवधि 29 फरवरी तक कर दी गयी है. पूमरे के संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, एक जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और दो जोड़ी ट्रेनों को पूर्णत: रद्द किया गया है.
सप्ताह में रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद्द के दिन
12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी हावड़ा-पटना गुरुवार
12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी पटना-हावड़ा गुरुवार
12365 पटना-रांची जनशताब्दी पटना-रांची शुक्रवार
12366 रांची-पटना जनशताब्दी रांची-पटना शुक्रवार
12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली बुधवार
12394 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर गुरुवार
13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस पटना-कोटा शुक्रवार
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस कोटा-पटना शनिवार
12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बुधवार
12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार
13257 जनसाधारण एक्सप्रेस दानापुर-आनंद विहार गुरुवार
13258 जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार-दानापुर शुक्रवार
बदले मार्ग से चलेगी ट्रेन
एक से 29 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर, टुंडला, आगरा, मथुरा, भरतपुर के बदले कानपुर, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर के रास्ते चलेगी.

Next Article

Exit mobile version