पटना : बंद पड़ी आइसीयू फिर से हुई चालू, 30 मिनट में ही बेड फुल

पटना : आइजीआइएमएस में पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी इमरजेंसी वार्ड के आइसीयू को फिर से खोल दिया गया है. संक्रमण फैलने के कारण इसे बंद किया गया था. संक्रमण मुक्त कराने के बाद अब एक बार फिर से मरीजों के लिए इसे खोला गया है. शाम 4 बजे जब इसे चालू किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:33 AM
पटना : आइजीआइएमएस में पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी इमरजेंसी वार्ड के आइसीयू को फिर से खोल दिया गया है. संक्रमण फैलने के कारण इसे बंद किया गया था.
संक्रमण मुक्त कराने के बाद अब एक बार फिर से मरीजों के लिए इसे खोला गया है. शाम 4 बजे जब इसे चालू किया गया, तो आधे घंटे के अंदर इसके सभी 12 बेड फुल हो गये. आने वाले मरीजों 10 ब्रेन हेमरेज के थे. वहीं, एक मरीज किडनी फेल्योर और दूसरा रोड एक्सीडेंट का आया. इमरजेंसी आइसीयू में कुल 24 बेड हैं. इसके साथ ही यहां 19 बेड एचडीयू के हैं. तीन बेड आइसोलेशन आइसीयू के भी हैं.
आइजीआइएमएस के मेडिसिन आइसीयू में पांच बेड अब बढ़ जायेंगे. नये बेडों का उद्घाटन 26 जनवरी को होगा. अभी आइजीआइएमएस में सर्जिकल आइसीयू के 10 बेड हैं.
वहीं बच्चों के लिए बनाये गये पीआइसीयू में 12 बेड हैं. इसमें एक साल से लेकर 14 साल तक के बच्चे भर्ती होते हैं. इसके साथ ही यहां जन्म से लेकर एक माह तक के बच्चों के लिए एनआइसीयू है, जिसमें छह बेड हैं. नवजात के लिए सर्जिकल एनआइसीयू भी है. डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इमरजेंसी आइसीयू को फिर से चालू कर दिया गया है. 30 मिनट के अंदर सारे बेड फुल हो गये.

Next Article

Exit mobile version