पटना : आज चार घंटे गुल रहेगी आरके नगर, हारुण नगर की बिजली
पटना : रामकृष्णानगर पावर सब स्टेशन के 132 केवी लाइन के रीकंडक्टरिंग कार्य के कारण मंगलवार को रामकृष्णा नगर, पिपरा, पुनपुन, परसा, जगनपुरा व हरिश्चंद्र नगर को जाने वाली 11 केवी के सभी छह फीडरों की बिजली दोपहर 11 से तीन बजे तक बाधित रहेगी. इसके कारण चार घंटे तक रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, पिपरा, इतवारपुर, […]
पटना : रामकृष्णानगर पावर सब स्टेशन के 132 केवी लाइन के रीकंडक्टरिंग कार्य के कारण मंगलवार को रामकृष्णा नगर, पिपरा, पुनपुन, परसा, जगनपुरा व हरिश्चंद्र नगर को जाने वाली 11 केवी के सभी छह फीडरों की बिजली दोपहर 11 से तीन बजे तक बाधित रहेगी.
इसके कारण चार घंटे तक रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, पिपरा, इतवारपुर, पुनपुन, परसा, परसा बाजार, लालू पथ व राजेश्वर विहार कॉलोनी की बिजली गुल रहेगी. इसी तरह अनिसाबाद पावर सब स्टेशन से 11 केवी की सीआइएसएफ फीडर की विद्युत आपूर्ति भी उसके रखरखाव कार्य के कारण चार घंटे तक बाधित रहेगी. इसके कारण हारुण नगर की बिजली भी दोपहर 11 से तीन बजे तक बंद रहेगी.