पटना : जल-जीवन-हरियाली की थीम पर निकलेगी झांकी
पटना : 26 जनवरी को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 17 विभागों के द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी. हालांकि इनमें से अब तक नौ विभागों ने ही प्रशासन को विस्तृत थीम उपलब्ध करायी है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को झांकियों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी झांकियों […]
पटना : 26 जनवरी को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 17 विभागों के द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी. हालांकि इनमें से अब तक नौ विभागों ने ही प्रशासन को विस्तृत थीम उपलब्ध करायी है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को झांकियों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी झांकियों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार तक निश्चित रूप से झांकी की थीम उपलब्ध करा दें.
ध्यान रखें, थीम का रिपिटेशन न हो : बैठक में आयुक्त ने कहा कि झांकी के लिए बनायी गयी आकृतियों का अगला भाग देखने में सुंदर लगना चाहिए. ध्यान रखें कि किसी थीम का रीपिटेशन न हो. झांकी के प्रदर्शन के दौरान पूर्ण निरंतरता बनी रहे अौर कोई अंतराल न रहे. सुनिश्चित किया जाये कि सभी झांकियां मंच के समक्ष एक निश्चित समय से अधिक नहीं रहे और लगातार पंक्तिबद्ध रूप से रहे.
झांकियों को आज मिलेगा ट्रक : श्री अग्रवाल ने डीटीओ को झांकी के निर्माण हेतु आज ही अच्छी हालत के ट्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इन झांकियों की ऊंचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी. ज्यादा ऊंचाई होने से विद्युत तार, पोल से टकराने या सटने की संभावना रहती है. आयुक्त ने कहा कि झांकी के लिए आवंटित ट्रकों की जांच एमवीआइ से निश्चित रूप से करा ली जाये.
समारोह में भाग लेने वाली झांकियां
– नगर विकास एवं आवास विभाग : वर्षा जल संचयन – जीविका : वित्तीय समावेशन से जीविकोपार्जन एवं उद्यमिता विकास – उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उद्योग विभाग) : ताड़ पेड़ पर आधारित उद्योग–नीरा – मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग : मद्य निषेध – परिवहन विभाग : सड़क सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना – महिला विकास निगम : महिला हिंसा के विरूद्ध बिहार सरकार की मुहिम – कृषि विभाग : मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम – बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् : किताबों की दुनिया – राज्य स्वास्थ्य समिति : पीएमसीएच बनेगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल – पर्यटन निदेशालय : बुद्धस्टि सर्किट से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल – निर्वाचन विभाग : मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग : जल जीवन हरियाली – पथ निर्माण विभाग : सड़क सुरक्षा – ब्रेडा : नीचे मछली, ऊपर बिजली – ग्रामीण विकास विभाग : जल–जीवन–हरियाली – जल संसाधन विभाग : गंगा जल उद्वह योजना – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग : पॉश मशीन द्वारा अनुदानित खाद्य वितरण