Advertisement
पटना : मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों को करें शामिल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक संख्या में निजी अस्पतालों को भी शामिल करें. उन्होंने इस योजना में अब तक जिन लोगों के कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए विशेष पहल करके कार्ड बनाने का […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक संख्या में निजी अस्पतालों को भी शामिल करें.
उन्होंने इस योजना में अब तक जिन लोगों के कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए विशेष पहल करके कार्ड बनाने का निर्देश दिया. मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर लाभार्थियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस सेंटर के माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस सेंटर के लिए जितनी सुविधाओं का जिक्र किया गया है, उसके लिए केंद्र पर पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए.
जो स्वास्थ्य उप-केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा विकसित करें. प्रखंड के स्तर पर आबादी के अनुसार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के संबंध में भी आकलन करवा लें. इन सेंटरों पर जिन आयुर्वेद डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही है, उनकी ट्रेनिंग भी बेहतर ढंग से होनी चाहिए.
केंद्र को भेजे जायेंगे सुझाव
सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक-से-अधिक लोगों को मिले, इसका ध्यान रखते हुए आगे की कार्रवाई करने की जरूरत है. योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यावहारिक स्तर पर कुछ अहम सुझाव भी केंद्र को भेजे जाएं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के चलते ही सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कुपोषण की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि आयुष्मान योजना को दो भागों प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संबंध में एक प्रेजेंटेशन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दिया. इसमें बताया गया कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट को एक चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए लोगों की बेहतर सुविधा के लिए प्रोफेशनल स्तर पर पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर की आवश्यकता राज्य में है.
इस कैडर की स्थापना से सक्षम और प्रोफेशलन लीडरशिप के माध्यम से व्यवस्थित रूप से कार्यों का बेहतर संचालन किया जा सकेगा. विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह के प्रेजेंटेशन में बताया गया कि राज्य में एक करोड़ आठ लाख परिवार को इससे जोड़ा गया है. राज्य के 570 सरकारी और 194 निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 764 अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं.
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मानव शृंखला के लिए पीएम ने दी बधाई, सीएम ने जताया आभार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल-जीवन-हरियाली व नशामुक्ति अभियान के पक्ष में और बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में बिहारवासियों की तरफ से बनायी गयी मानव श्रृंखला की सराहना के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया है.
सीएम ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर यह धन्यवाद दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है. जनजागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम ने उन्हें ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की जनता को बधाई दी थी. 19 जनवरी को राज्य सरकार के आह्वान पर पांच करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर जन-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement