पटना :अस्पतालों में मुफ्त दवाओं की कमी नहीं
पटना : सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलनेवाली मुफ्त दवाओं की कमी नहीं है. जिलों की सुस्ती के कारण मुफ्त मिलनेवाली दवाओं को डीवीडीएमएस पर अपलोड़ नहीं किये जाने से किल्लत दिखती है. इसके लिए सख्त मॉनीटरिंग की व्यवस्था हो रही है. विभाग का मानना है कि जिलों से मांगी गयी दवाओं को एक निश्चित […]
पटना : सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलनेवाली मुफ्त दवाओं की कमी नहीं है. जिलों की सुस्ती के कारण मुफ्त मिलनेवाली दवाओं को डीवीडीएमएस पर अपलोड़ नहीं किये जाने से किल्लत दिखती है. इसके लिए सख्त मॉनीटरिंग की व्यवस्था हो रही है. विभाग का मानना है कि जिलों से मांगी गयी दवाओं को एक निश्चित अवधि में आपूर्ति कर दी जाती है. सुस्त कर्मियों के कारण दवाओं की सूची प्रदर्शित नहीं हो पाती है. दवा भंडार में न तो दवाओं की कमी हैं और न ही आपूर्ति में कोई परेशानी है.