पटना : असिस्टेंट इंजीनियर का रिजल्ट नहीं आया, तो बीपीएससी गेट पर हंगामा
2017 में विज्ञापन किया गया था प्रकाशित पटना : असिस्टेंट इंजीनियर के रिजल्ट को प्रकाशित करने की मांग को लेकर बीपीएससी गेट पर परीक्षार्थियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया. छात्र परिणाम के प्रकाशित नहीं होने से नाराज थे और इसे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे थे. उनका कहना था कि बीपीएससी […]
2017 में विज्ञापन किया गया था प्रकाशित
पटना : असिस्टेंट इंजीनियर के रिजल्ट को प्रकाशित करने की मांग को लेकर बीपीएससी गेट पर परीक्षार्थियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया. छात्र परिणाम के प्रकाशित नहीं होने से नाराज थे और इसे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे थे. उनका कहना था कि बीपीएससी ने 1387 सिविल और मैकेनिकल सहायक इंजीनियरों के नियुक्ति को लेकर मार्च 2017 में विज्ञापन प्रकाशित किया.
दिसंबर में उसे फिर से प्रकाशित किया गया. सितंबर 2018 में पीटी हुआ और जनवरी 2019 में रिजल्ट प्रकाशित कर मार्च 2019 में मुख्य परीक्षा हुई. बीपीएससी के कैलेंडर के अनुसार अगस्त में परीक्षा का रिजल्ट आना था. लेकिन, निर्धारित समय से पांच महीने अधिक हो जाने के बावजूद रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है.
दरअसल कुछ छात्रों ने आयोग द्वारा तय किये चार प्रश्नों के उत्तर को गलत बताते हुए पीटी के रिजल्ट को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर एकल बेंच ने निर्णय दिया था कि बीपीएससी एक नया एक्सपर्ट कमिटी बनाये और इन चारों प्रश्नों के उत्तर पर फिर से विचार करे. यदि कमेटी उत्तर में बदलाव करती है, तो उसके अनुसार मेरिट लिस्ट में संशोधन करते हुए नया रिजल्ट जारी किया जाये. बीपीएससी ने मामले में कोर्ट के समक्ष एलपीए दायर किया है. इसकी सुनवाई लगभग पूरी हो गयी है. कोर्ट आयोग के पक्ष को सही मानेगा तो वह मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करेगा.
आयोग ने पहले अक्तूबर में कहा, फिर दिसंबर और उसके बाद जनवरी पहले सप्ताह में लेकिन अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है.
सोनु कुमार, परीक्षार्थी
विज्ञापन प्रकाशित हुए कई साल बीते पर अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ. हमलोग इंतजार करते करते बहुत थक चुके हैं.
विशाल कुमार, परीक्षार्थी
क्या बोले अधिकारी
मामला जब तक कोर्ट में हैं रिजल्ट नहीं दिया जा सकता है. आयोग द्वारा दायर एलपीए पर कोर्ट का निर्णय आने के बाद रिजल्ट प्रकाशित होगा.
अमरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी
रिक्त पद
सिविल 1284
मैकेनिकल 103